14 Jan 2025
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) एक बड़ा सम्मान मिला है.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
बुमराह को दिसंबर 2024 के लिए ICC पुरुष प्लेयर ऑफ दी मंथ चुना गया है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में कमाल के प्रदर्शन के चलते यह सम्मान मिला है.
इस रेस में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और साउथ अफ्रीकी गेंदबाज डेन पेटरसन भी थे, लेकिन बुमराह ने इन सभी को पछाड़कर यह उपलब्धि हासिल की.
बुमराह ने दिसंबर में 3 टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14.22 की औसत से 22 विकेट लिए थे. उन्होंने अकेले दम पर भारतीय बॉलिंग अटैक को संभाला था.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत हुई भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में बुमराह ही सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर थे. उनके नाम 32 विकेट रहे.
बुमराह ने इस टेस्ट सीरीज में 150 से ज्यादा ओवर फेंके थे. हालांकि वो जनवरी में हुए सिडनी टेस्ट के दौरान ही चोटिल हो गए थे और दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं की थी.
बुमराह ने इस सीरीज के दौरान 200 टेस्ट विकेट पूरे किए. वे इकलौते गेंदबाज हैं जिन्होंने 20 से कम की औसत से 200 टेस्ट विकेट लिए हैं.