6 JAN 2025
Credit: Getty/BCCI/X
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह की पीठ में ऐंठन आ गई थी. इसके चलते बुमराह मैदान छोड़कर बाहर चले गए थे.
इंजरी के चलते बुमराह ने पहली पारी में 10 ओवर डाले, जबकि ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में उन्होंने गेंदबाजी नहीं की.
अब बुमराह को लेकर अपडेट सामने आया है. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार बुमराह की चोट की गंभीरता अभी तक ज्ञात नहीं है. उनके खेलने पर फैसला उसी के अनुसार लिया जाएगा.
यदि बुमराह को ग्रेड-1 इंजरी हुई है, तो कम बैक करने के लिए उन्हें दो-तीन सप्ताह लग जाएंगे. यदि ग्रेड-2 की इंजरी है, तो बुमराह को छह सप्ताह तक रिहैब करना पड़ेगा.
यदि ग्रेड-3 की चोट है, तो उन्हें 3 महीने के लिए बाहर होना पड़ेगा. साथ ही रिहैब की भी जरूरत होगी.
भारतीय टीम को 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 और तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं. बुमराह को टी20 सीरीज में रेस्ट मिलने की पूरी संभावना है. लेकिन पूरी तरह फिट रहने पर ही वह चैम्पियंस ट्रॉफी के मद्देनजर वनडे सीरीज खेलेंगे.
चैम्पियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल के तहत 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में होने जा रही है. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से करेगी.
बुमराह को लगी चोट केवल ज्यादा वर्कलोड का नतीजा है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान बुमराह ने 151.2 ओवर्स फेंके, जिसमें उन्होंने 13.06 के एवरेज से 32 विकेट चटकाए.