बुमराह की IPL में वापसी पर लटकी तलवार? LSG के इस पेसर पर भी सस्पेंस!  

2 APR 2025

आईपीएल 2025 में जसप्रीत बुमराह की वापसी पर तलवार लटक रही है, वहीं आकाश दीप की वापसी भी लेट हो गई है. 

Credit: AP, PTI, Getty, Social media, IPL

ऐसा कहा जा रहा है कि उन्होंने अभी तक बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में पूरी ताकत से गेंदबाजी नहीं की है. 

वहीं तेज गेंदबाज आकाश दीप की वापसी भी कम से कम एक सप्ताह के लिए टल गई है. आकाश दीप IPL में LSG का हिस्सा हैं. 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक- बुमराह पूरी तरह फिट हैं, लेकिन उनका वर्कलोड धीरे-धीरे बढ़ाया जा रहा है. 

बुमराह के पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर होने का खतरा है, आकाश दीप भी पीठ की चोट से उबर रहे हैं. 

दोनों तेज गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से कोई कंपटेट‍िव क्रिकेट नहीं खेला है.

बुमराह को जनवरी के पहले सप्ताह में सिडनी टेस्ट के बीच में पीठ के निचले हिस्से में चोट लग गई थी. 

वहीं जबकि आकाश दीप कुछ "ड‍िस्कम्फर्ट" होने के बाद इलेवन में जगह नहीं बना सके.

ऐसे में अब बड़ा सवाल यह है कि ये दोनों गेंदबाज आईपीएल में खेल पाएंगे या नहीं.