14 DEC 2024
ब्रिस्बेन के गाबा में रोहित शर्मा ने आज (14 दिसंबर) तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
Credit: Getty, AP, BCCI, Star Sports
इस तरह रोहित 2016 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाले पहले मेहमान कप्तान बने
लेकिन मैच के पहले दिन ही बारिश ने खलल डाल दिया और खेल का मजा किरकिरा हो गया. मैच में दूसरे दिन भी बारिश होने के आसार हैं.
पहले दिन महज 80 गेंदों का खेल हुआ और भारी बारिश के कारण खेल रद्द हो गया. ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर उस समय 28/0 था.
वहीं इस मुकाबले के दौरान शुरुआती ओवर्स में ग्रीन टॉप पिच से जब कोई मदद और स्विंग नहीं मिली तो भारतीय गेंदबाज बुमराह झल्ला उठे.
बुमराह ने ख्वाजा को 'ओवर द विकेट' गेंदबाजी की, लेकिन इसके तुरंत बाद उनको स्विंग नहीं मिली तो एंगल बदला ताकि बल्लेबाज को चकमा दे सके और बाहरी किनारा मिल सके.
चौथे ओवर में भारतीय खिलाड़ियों ने गेंद के बारे में शिकायत की, इसके बाद अंपायर ने गेंद की जांच की.
वहीं पांचवें ओवर में बुमराह स्विंग की तलाश कर रहे थे, लेकिन उन्हें मनचाहा नतीजा नहीं मिला.
पांचवीं गेंद के बाद, वह अपने मार्क पर वापस जा रहे थे और स्टंप माइक पर उन्हें यह कहते हुए सुना गया-कोई स्विंग नहीं हो रहा है, कहीं भी कर...
VIDEO
गौरतलब है भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट बुमराह की कप्तानी में 295 रनों से जीता था. तब बुमराह ने कुल 8 विकेट झटके थे.
वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी में दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.
ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड.
भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता) 6-8 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया 10 विकेट से जीता) 14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन (जारी) 26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न 03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी