मुंबई इंडियंस को तगड़ा झटका, IPL से पहले बुमराह पर आई बैड न्यूज

8 Mar 2025

Credit: IPL/BCCI/Getty Images

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंजर्ड होने के चलते चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का पार्ट नहीं हैं.

बुमराह को इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दौरान पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था.

अब बूम बूम बुमराह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में भी कुछ मैचों से बाहर रह सकते हैं.

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह अब अप्रैल में ही पूरी तरह बॉलिंग शुरू कर पाएंगे. बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए कम से कम 3 से 4 मैच मिस कर सकते हैं.

एक सूत्र ने TOI से कहा, 'बुमराह की मेडिकल रिपोर्ट ठीक है. उन्होंने गेंदबाजी फिर से शुरू कर दी है. हालांकि, इसकी संभावना नहीं है कि वो आईपीएल में पहले दो हफ्ते में खेल पाएंगे. अप्रैल का पहला सप्ताह उनके लिए मैदान पर वापस आने के लिए अधिक सही लग रहा है.'

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि बुमराह ने अभी तक फुल पेस से गेंदबाजी शुरू नहीं की है. पूरी तरह फिट होने पर ही मेडिकल टीम उन्हें खेलने की अनुमति देगी.

सूत्र ने कहा, 'मेडिकल टीम धीरे-धीरे उनके वर्कलोड को बढ़ाएगी. जब तक वह कुछ दिनों तक बिना किसी परेशानी के फुल पेस से गेंदबाजी करने में सक्षम नहीं हो जाते, तब तक मेडिकल टीम द्वारा उन्हें मंजूरी दिए जाने की संभावना नहीं है.'

बुमराह फिलहाल बेंगलुरु स्थिति बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में रिहैब के दौर से गुजर रहे हैं. IPL 2025 में मुंबई इंडियंस अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स से खेलेगी.