भारतीय टीम को तगड़ा झटका, चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं बुमराह

15 Jan 2025

भारतीय टीम को अगले महीने पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली ICC चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. मगर उससे पहले एक बुरी खबर सामने आ रही है.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में चोटिल हुए भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब चैम्पियंस ट्रॉफी से पूरी तरह बाहर हो सकते हैं.

यह खुलासा TOI की रिपोर्ट में हुआ है. इसके मुताबिक, बुमराह को अगले हफ्ते बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भेजा जा सकता है. इसकी तारीख तय नहीं है.

डॉक्टरों ने बुमराह को रिकवरी के लिए घर पर ही बेड रेस्ट के लिए कहा है. जब उनकी लोअर बैक की सूजन कम होगी तब आगे फैसला होगा कि उनका इलाज कैसे होना है.

माना जा रहा है कि बुमराह को ठीक होने में लंबा समय लग सकता है. ऐसे में उनका अगले महीने चैम्पियंस ट्रॉफी खेलना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है.

दूसरी ओर BCCI भी बुमराह को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहता. सूजन कम होने के बाद ही पता चलेगा कि बुमराह की सर्जरी भी होगी या नहीं.

बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू हो रही है. भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. टीम का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश से होगा.

टीम इंडिया के पूर्व स्ट्रेंथ और कंडिशनिंग कोच रामजी श्रीनिवासन ने कहा- ये सूजन मसल और डिस्क दोनों में हो सकती है. ऐसे में बुमराह की वापसी का समय उसी के हिसाब से तय होगा.