12 Mar 2025
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमा लिया है.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
अब भारतीय खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन की तैयारी में जुट गए हैं. मगर इससे पहले जसप्रीत बुमराह का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
यह एक विज्ञापन है, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, बुमराह और पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन नजर आ रहे हैं.
नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बने इस विज्ञापन में बॉलीवुड स्टार आमिर खान, रणबीर कपूर, अरबाज खान और जैकी श्रॉफ भी नजर आ रहे हैं.
विज्ञापन की शुरुआत पंत से होती है, जो आमिर से एक फोटो मांगते हैं, वो भी रणबीर के साथ. फिर आमिर बुरा न लगने का दिखावा करते हुए रणबीर कपूर को रणवीर सिंह कह देते हैं.
यहीं से मजेदार विज्ञापन आगे बढ़ता है और आमिर-रणबीर में जंग हो जाती है. दोनों अलग-अलग टीम बनाने की बात करते हैं और टीम भी बंटने लगती है.
बस इसी बीच पंड्या धीरे से बुमराह से पूछते हैं कि तू किसकी टीम जॉइन करेगा? जवाब में बुमराह कहते हैं- इससे अच्छा तो मैं रिटायर ही हो जाऊं.
बस इसी बीच पंड्या धीरे से बुमराह से पूछते हैं कि तू किसकी टीम जॉइन करेगा? जवाब में बुमराह कहते हैं- इससे अच्छा तो मैं रिटायर ही हो जाऊं.
बता दें कि जसप्रीत बुमराह चोट के कारण चैम्पियंस ट्रॉफी नहीं खेल पाए थे. अब भी उनके IPL में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है.