5 July 2024
Credit: BCCI, PTI, AFP
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने भविष्य को लेकर स्थिति साफ की है.
बुमराह ने यह बात स्पष्ट कर दी कि उनका टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का कोई इरादा नहीं है.
जब बुमराह से टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने की संभावना के बारे में पूछा गया, तो तेज गेंदबाज ने जवाब दिया, ' यह अभी बहुत दूर है'.
हाल में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास लिया था.
लेकिन बुमराह ने मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम में विक्ट्री परेड के बाद हुए सम्मान समारोह में कहा कि वह खेलना जारी रखना चाहते हैं.
वानखेड़े स्टेडियम में सम्मान समारोह के दौरान बुमराह ने कहा, 'यह (मेरा संन्यास) अभी बहुत दूर है. मैंने अभी शुरुआत की है. उम्मीद है कि यह अभी बहुत दूर है.'
ध्यान रहे बुमराह भारतीय टीम के इस वर्ल्ड कप में सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए, जब टीम इंडिया को विकेट्स की जरूरत थी, तब उन्होंने टीम इंडिया को सफलता दिलाई.
बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 8 मैचों में 4.17 की इकोनॉमी रेट से 15 विकेट लिए. बुमराह को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया.
भारत ने 29 जून 2024 को साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में 7 रनों से हराया था, इस तरह भारतीय टीम इस फॉर्मेट में दूसरी बार चैम्पियन बनी.
ब्रिजटाउन (बारबाडोस) के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में भारत ने इस जीत के साथ 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था.