कैप्टन बुमराह सिडनी टेस्ट से बाहर? कोहली ने संभाली कमान, क्या अब गेंदबाजी कर पाएंगे

4 JAN 2024 

जसप्रीत बुमराह स‍िडनी टेस्ट के दूसरे द‍िन अचानक मैदान से बाहर चले गए.

Credit: 7Cricket, AP, AFP, Getty

 वह मैदान में काफी देर तक नजर नहीं आए, ऐसे में सवाल उठा कि उन्हें आख‍िर हुआ क्या... 

बुमराह के मैदान से बाहर जाने के बाद विराट कोहली ने टीम की कमान संभाली. 

कमेंट्री के दौरान रव‍ि शास्त्री और मार्क निकोलस ने कहा कि वह स्कैन के लिए गए हैं, ऐसे में यह टीम इंड‍िया के लिए बड़ा झटका है. 

वहीं जो ताजा अपडेट है कि उसके अनुसार कप्तान जसप्रीत बुमराह पीठ दर्द के कारण स्कैन के लिए गए. 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह को चोट का सामना करना पड़ा. 

कार्यवाहक कप्तान बुमराह ने लंच के बाद सिर्फ एक ओवर फेंका, जिसमें उनकी गति 125 किलोमीटर प्रति घंटे की थी, और फिर मैदान से चले गए. 

इसके बाद बुमराह आधे घंटे तक मैदान से अनुपस्थित रहे, ज‍िसके बाद वो टीम इंड‍िया की ट्रेन‍िंग गियर में मैदान से जाते हुए देखे गए.

बुमराह को स‍िडनी क्रिकेट ग्राउंड से स्कैन के लिए सेंटीमेंटल पार्क एर‍िया में मौजूद सेंट विंसेंट हॉस्प‍िटल ले जाया गया. 

बुमराह को पीठ में दर्द का इशू है, इस कारण स्कैन करवाने का फैसला किया गया. इसकी र‍िपोर्ट आज (4 जनवरी) शाम तक आएगी. 

भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह इस मैच में कप्तानी कर रहे हैं. रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में नहीं खेलने का फैसला किया.