बुमराह चैम्पियंस ट्रॉफी से हुए बाहर तो ये स्टार लेगा जगह! इंग्लैंड सीरीज में मचाई धूम

11 Feb 2025

पाकिस्तान की मेजबानी में इसी महीने से चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज होना है. टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होगा, जो 9 मार्च तक चलेगा.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

सभी 8 देशों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है, लेकिन टीम में बदलाव का आखिरी मौका अब भी बाकी है. इसकी आखिरी तारीख 12 फरवरी है.

भारतीय टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को जगह मिली है, लेकिन वो अभी पीठ की चोट से जूझ रहे हैं. बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सलेंस में उनका स्कैन भी हुआ.

इसी बीच क्रिकइंफो ने दावा किया है कि बुमराह चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं, इसका फैसला आज (11 फरवरी) हो जाएगा.

बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के बीच में बाहर हुए थे. वो दूसरी पारी में नहीं उतरे थे. इसके बाद से ही बुमराह टीम से बाहर बने हुए हैं.

यदि बुमराह चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर होते हैं, तो उनकी जगह तेज गेंदबाज हर्षित राणा ले सकते हैं. इस स्टार गेंदबाज ने हाल ही में अपना दमदार खेल दिखाया है.

नवंबर 2024 में डेब्यू के बाद से हर्षित ने 2 टेस्ट, 2 वनडे और 1 T20I मैच खेला, जिसमें क्रमशः 4, 4 और 3 विकेट लिए हैं. यानी कुल 5 इंटरनेशनल मैच में 11 विकेट झटके हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलो में हर्षित ने 4 विकेट झटके हैं. इससे पहले एकमात्र टी20 मैच में 3 विकेट लिए थे.