बुमराह ने बढ़ाई मुंबई टीम की टेंशन... IPL से पहले सोशल मीडिया पर बवाल

28 Nov 2023

Credit: Getty & Social Media

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 को लेकर मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में हो सकती है. 

इससे पहले सभी 10 टीमों ने 89 खिलाड़ियों को रिलीज किया है. जबकि कई बड़े प्लेयर्स का ट्रेड भी हुआ है.

इसी बीच मुंबई इंडियंस (MI) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी ही इस टीम की टेंशन बड़ा दी है.

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि बुमराह MI से नाराज हैं, इसलिए इंस्टाग्राम और एक्स पर अनफॉलो कर दिया है

बुमराह वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ियों में से एक रहे थे, हालांकि फाइनल की हार को भुलाना मुश्किल है.

इस हार के 9 दिन बाद बुमराह ने एक स्टोरी शेयर की, जिसमें लिखा- शांत रहना कभी-कभी सबसे अच्छा जवाब होता है.

फैन्स ने इस पोस्ट को मुंबई के खिलाफ जोड़कर देखा है. दावा है कि हार्दिक पंड्या के मुंबई टीम में आने से बुमराह MI मैनेजमेंट से नाराज दिख रहे हैं.

बुमराह ने 2013 में मुंबई के लिए IPL में डेब्यू किया था और तब से लेकर अब तक उन्होंने 120 मैच खेले, जिसमें 145 विकेट लिए हैं.