बुमराह ने फर्जी खबर फैलाने वालों की लगाई क्लास... एक लाइन में दी सख्त हिदायत

15 Jan 2025

भारतीय टीम को अगले महीने पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली ICC चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. मगर उससे पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सुर्खियों में हैं.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

हाल ही में खबर आई कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में चोटिल हुए भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब चैम्पियंस ट्रॉफी से पूरी तरह बाहर हो सकते हैं.

यह खुलासा TOI की रिपोर्ट में हुआ था. इसमें कहा गया कि बुमराह को अगले हफ्ते बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भेजा जा सकता है. इसकी तारीख तय नहीं है.

डॉक्टरों ने बुमराह को रिकवरी के लिए घर पर ही बेड रेस्ट के लिए कहा है. जब उनकी लोअर बैक की सूजन कम होगी तब आगे फैसला होगा कि उनका इलाज कैसे होना है.

बता दें कि इस चोट की खबर पर खुद बुमराह ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए रिएक्शन दिया है. उन्होंने इसे पूरी तरह फर्जी बताते हुए एक लाइन में सभी को हिदायत भी दे डाली.

31 साल के तेज गेंदबाज बुमराह ने लिखा- मैं जानता हूं कि फर्जी खबरें फैलाना आसान है लेकिन इससे मुझे हंसी आ गई. अविश्वसनीय सूत्र हैं.

बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू हो रही है. भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. टीम का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश से होगा.