बुमराह नंबर 1 के स‍िंहासन पर बरकरार, ICC रैकिंग में 'सर' जडेजा का भी जलवा

22 JAN 2025

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बुधवार को जारी नवीनतम आईसीसी रैंकिंग में निर्विवाद रूप से नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बने हुए हैं. 

Credit: Getty, AP, AFP

वहीं टीम इंड‍िया के रवींद्र जडेजा ने ऑलराउंडरों की कैटगरी में अपनी टॉप पोजीशन कायम रखी है. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया था. 

उन्होंने उस सीरीज में 5 मैचों में 32 विकेट लेकर सनसनी मचा दी थी. 

स‍िडनी में हुए आख‍िरी टेस्ट में बुमराह आख‍िरी पारी में इंजरी के कारण गेंदबाजी नहीं कर पाए थे.  

बुमराह वर्तमान में 908 अंकों के साथ अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ अंक पर हैं.

बुमराह अब आईसीसी चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे, इंग्लैंड सीरीज में उन्हें रेस्ट दिया गया है. 

ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस (841) और दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा (837) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.