टी-20 वर्ल्डकप में बुमराह की जगह लेगा ये धांसू बॉलर!
टीम इंडिया को मिशन टी-20 वर्ल्डकप से पहले एक बड़ा झटका लगा है.
तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह पीठ में चोट की वजह से वर्ल्डकप से बाहर हुए.
बुमराह ने कुछ वक्त पहले ही वापसी की थी, लेकिन वह ठीक से चोट से नहीं उबरे.
अब उनके रिप्लेसमेंट पर हर किसी की निगाहें टिकी हैं, जिसमें एक नाम सामने आया है.
जसप्रीत बुमराह की जगह टीम इंडिया में मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है.
बीसीसीआई ने सिराज को साउथ अफ्रीका सीरीज़ के लिए टीम में शामिल कर लिया है.
अगर मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन बढ़िया रहता है, तो वह वर्ल्डकप में जगह बना सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया में मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन बेहतर रहा है, वह गाबा टेस्ट का भी हिस्सा थे.