11 अप्रैल 2024
BCCI, Getty & Social Media
भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. वो एक समय कनाडा की टीम से खेलना चाह रहे थे.
जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान बुमराह से उनकी पत्नी संजना गणेशन ने हाल ही में एक बार कनाडा जाने के बारे में सवाल किया.
इस पर बुमराह ने कहा- हर गली में 1-2 नहीं बल्कि 25 क्रिकेटर भारत के लिए खेलना चाहते हैं. इसलिए आपके पास एक बैकप प्लान होना चाहिए.
बुमराह बोले- कनाडा में मेरे अंकल रहते हैं और मैंने सोचा कि पढ़ाई पूरी करने के बाद मैं वहां पर शिफ्ट हो जाऊंगा. हमारा परिवार वहां जाने वाला था.
बुमराह ने कहा- यह एक बड़ा सांस्कृतिक बदलाव होगा, लेकिन मेरी मां इसके लिए तैयार नहीं थी. मुझे खुशी है कि मैं भारत में करियर बनाने में सफल रहा.
बुमराह ने कहा- वरना मैं कनाडाई टीम के लिए क्रिकेट खेल रहा होता. खास मौके पर मुंबई इंडियंस में एंट्री मिली और उसके बाद मेरा जीवन बदल गया.
IPL में मुंबई इंडियंस टीम के लिए खेलने वाले बुमराह ने कहा- अब मुझे खुशी है कि मैं आईपीएल में मुंबई और भारत के लिए खेल रहा हूं.
बुमराह ने 2013 में मुंबई की ओर से IPL डेब्यू किया था. फिर 2016 में भारत के लिए वनडे और टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया. 2018 में टेस्ट क्रिकेट में आगाज किया.
बुमराह ने 89 वनडे में 149 विकेट, 36 टेस्ट में 159 विकेट और 62 टी20 इंटरनेशनल में 74 विकेट हासिल किए हैं. जबकि IPL के 124 मैचों में 150 विकेट लिए.
वीडियो... Jio Cinema