कोहली-रोहित-बुमराह नहीं खेलेंगे नए साल की पहली 2 सीरीज... जानिए कारण

31 Dec 2024

भारतीय क्रिकेट टीम नए साल यानी 2025 में अपनी पहली सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ अपने ही घर में खेलेगी. यह नए साल की एकदम फ्रेश सीरीज होगी.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

जबकि नए साल का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट होगा, जो 3 जनवरी से होगा. मगर पहली सीरीज इंग्लैंड से होगी, जिसको लेकर बड़ी खबर आ रही है.

स्पोर्ट्स तक को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे. 

कोहली-रोहित ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है. जबकि बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते आराम दिया जाएगा. जबकि वनडे में तीनों को आराम मिलेगा.

अगले साल फरवरी-मार्च में भारतीय टीम को वनडे फॉर्मेट में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी भी खेलनी है. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र वनडे सीरीज होनी है.

कोहली, रोहित और बुमराह सीधे चैम्पियंस ट्रॉफी में ही खेलते दिखेंगे. सूत्रों की मानें तो तीनों को आराम देने का आखिरी फैसला सेलेक्शन कमेटी को करना है.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में कोहली-रोहित खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इसी बीच दोनों के टेस्ट से संन्यास लेने की खबरें भी तेजी से सामने आ रही हैं.