बुमराह के बेटे का चेहरा IPL में रिवील, दिखता है ऐसा, PHOTO वायरल  

7 MAY 2024 

Credit: PTI, Getty, IPL

इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग के एक अहम मैच मे 6 मई को मुंबई इंड‍ियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से मात दी. 

इस मैच में भारतीय टीम के स्पीडस्टार जसप्रीत बुमराह के बेटे अंगद बुमराह का चेहरा भी पहली बार रिवील हुआ. 

छोटे से अंगद अपनी मां संजना गणेशन के साथ मैच देखने के लिए वानखेड़े स्टेड‍ियम पहुंचे. 

संजना और जसप्रीत बुमराह के बेटे अंगद का जन्म 4 स‍ितंबर 2023 को हुआ. 

खास बात यह रही कि संजना अपने 33वें जन्म‍द‍िन पर यह मैच देखने के ल‍िए पहुंची थीं. 

बुमराह की वाइफ संजना टीवी कमेंटेटेर हैं, कपल की शादी मार्च 2021 में हुई थी. 

संजना सोशल मीडिया पर काफी मुखर रहती हैं, वह अक्सर ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देती हैं. 

बहरहाल, वानखेड़े स्टेडियम में हुए  मैच में मुंबई ने एक समय 31 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद सूर्यकुमार यादव (102) और तिलक वर्मा (32) ने शानदार बल्लेबाजी की. 

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद टीम ने 8 विकेट गंवाकर 173 रन बनाए. टीम के लिए ओपनर ट्रेविस हेड ने 30 गेंदों पर सबसे ज्यादा 48 रनों की पारी खेली. 

इस मैच में हार्दिक पंड्या और स्पिनर पीयूष चावला ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट झटके. वहीं जसप्रीत बुमराह और अंशुल कम्बोज ने 1-1 विकेट हासिल किया.