9 JAN 2025
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर काफी चर्चा हो रही है.
Credit: Getty, AP, AFP
बुमराह पीठ की ऐंठन से पीड़ित हैं, जिसकी वजह से वह सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच के दौरान गेंदबाजी नहीं कर पाए.
मैच के दौरान तेज गेंदबाज को थोड़ी परेशानी हुई और उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया.
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार- बुमराह ने चोट के बारे में न्यूजीलैंड के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. रोवन शाउटन से सलाह ली है.
रिपोर्ट में बताया गया कि सर्जन बीसीसीआई की मेडिकल टीम के संपर्क में हैं और सेलेक्टर्स को सूचित किए जाने की उम्मीद है
रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि बुमराह को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल किए जाने की संभावना है.
लेकिन वह तभी इस बड़े टूर्नामेंट में खेलेंगे जब वह गेंदबाजी करने के दौरान दर्द से पूरी तरह दूर होंगे.
बुमराह हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेले थे, जहां उन्होंने 32 विकेट हासिल किए थे.
वहीं बुमराह की बात की जाए तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनके शानदार प्रदर्शन के कारण 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का खिताब दिया गया.