19 Feb, 2023
By: Aajtak Sports
धवन-भुवी समेत 5 प्लेयर्स की वर्ल्ड कप से छुट्टी तय! ऑस्ट्रेलिया सीरीज से मिले ये बड़े संकेत
BCCI and Getty
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया
BCCI and Getty
कुछ बड़े नाम भी टीम से बाहर हुए हैं, जिन्हें टेस्ट और वनडे दोनों ही सीरीज में मौका नहीं दिया गया है.
BCCI and Getty
स्क्वॉड में शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार जैसे बड़े नाम नहीं हैं
BCCI and Getty
ऐसे में यह माना जा सकता है कि इसी साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से भी इनकी छुट्टी हो सकती है
BCCI and Getty
हालांकि, बुमराह चोट के कारण टीम से बाहर हैं, उनकी वर्ल्ड कप की उम्मीदें अब भी बरकरार हैं
BCCI and Getty
टीम इंडिया को इसी साल के आखिर में अपने घर में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलना है
BCCI and Getty
धवन कुछ दिनों पहले वर्ल्ड कप के प्रमुख दावेदार थे, पर खराब फॉर्म के कारण उन्हें बाहर रखा गया
BCCI and Getty
पृथ्वी शॉ हाल ही में फैन्स के साथ मारपीट के मामले में फंसे हैं, शायद इसी कारण मौका नहीं मिला
BCCI and Getty
संजू सैमसन और भुवनेश्वर शायद वर्ल्ड कप प्लान में नहीं हैं, इस कारण उन्हें स्क्वॉड में नहीं चुना गया
ये भी देखें
'इससे अच्छा संन्यास ले लूं...', चैम्पियंस ट्रॉफी से गायब रहे बुमराह ने क्यों कही ये बात
ऋषभ पंत ने गिल के पापा संग किया भांगड़ा, अर्शदीप की भी एंट्री, VIDEO
'नहीं हो पाया तो...', टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने के सवाल पर पंड्या का तगड़ा जवाब
टीम इंडिया के WTC फाइनल में नहीं पहुंचने से लॉर्ड्स को करोड़ों का नुकसान, जानिए पूरा मामला