बूम-बूम बुमराह से गूंजा स्टेडियम, कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में क्रिस मार्टिन ने क्रिकेटर के लिए गाया गाना

26 Jan 2025

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इन दिनों टीम से बाहर हैं और आराम कर रहे हैं. 

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

मगर इसी बीच बुमराह रविवार (26 जनवरी) को कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में पहुंचे. यह कॉन्सर्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ.

बुमराह को देखते ही मोदी स्टेडियम में बूम-बूम बुमराह के नाम के नारे लगने लगे और पूरा स्टेडियम गूंज उठा. इसके कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं.

इसी बीच कॉन्सर्ट में सिंगर क्रिस मार्टिन ने बुमराह के लिए गाना भी गाया. उन्होंने गाया- ओ जसप्रीत बुमराह, मेरे ब्यूटीफुल भाई.

क्रिस मार्टिन ने आगे गाया- क्रिकेट जगत में सबसे बेस्ट बॉलर. हम आपको विकेट के बाद विकेट लेकर इंग्लैंड को ढेर करते हुए नहीं देख पा रहे हैं.

वीडियो...

दरअसल, भारतीय टीम अभी इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज में बुमराह नहीं हैं. मार्टिन इसी बात का जिक्र करते दिखे.

भारतीय टीम को अगले महीने चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. तेज गेंदबाज बुमराह इसी टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे.