स‍िराज के बाद बुमराह का  'छक्का', अफ्रीका हुई नेस्तनाबूद, वॉर्न भी छूटे पीछे 

4 JAN 2023 

Credit: Getty

केपटाउट टेस्ट में पहली पारी में मोहम्मद सिराज का जादू चला था, तो दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह की बारी थी. 

जसप्रीत बुमराह ने किसी टेस्ट मैच में नौवीं बार पांच विकेट हॉल हास‍िल किया, बुमराह ने 61 रन देकर 6 विकेट ल‍िए. 

बुमराह की गेंदबाजी की बदौलत दूसरी पारी में अफ्रीकी टीम 176 रनों पर आउट हो गई. टीम इंड‍िया को जीत के लिए 79 रन चाहिए. 

वहीं बुमराह के केपटाउन की धरती पर अब कुल 3 टेस्ट में 18 विकेट हो गए हैं. इस तरह उन्होंने शेन वॉर्न 17 विकेट को पीछे छोड़ दिया. 

केपटाउन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज इंग्लैंड के कोल‍िथ ब्लाइथ रहे हैं, ज‍िनके नाम 4 टेस्ट में 25 विकेट हैं. 

इस तरह बुमराह ने तीसरी बार साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ तीन विकेट हास‍िल किए. 

वहीं श्रीलंका और ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ एक-एक बार टेस्ट में पांच विकेट हास‍िल कर चुके हैं.  

टीम इंड‍िया ने केपटाउन टेस्ट मैच की पहली पारी में अफ्रीकी टीम को 55 रनों पर समेट दिया था. 

था. वहीं टीम इंडिया भी दूसरी पारी में महज 153 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी.