बुमराह की गेंदबाजी पर बेटे अंगद ने दिया क्यूट रिएक्शन, दिल जीत लेगा ये PHOTO

5 JAN 2024 

Credit: Getty 

केपटाउन टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की और  बुमराह ने 61 रन देकर 6 विकेट हास‍िल किए. 

बुमराह की इस दमदार बॉलिंग के दम पर भारतीय टीम मैच को सात विकेट से जीतने में कामयाब रही.

जसप्रीत बुमराह ने किसी टेस्ट मैच में नौवीं बार पांच विकेट हॉल हास‍िल किया. इस तरह बुमराह ने तीसरी बार साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ तीन विकेट हास‍िल किए.

वहीं उन्होंने वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के ख‍िलाफ 2-2 बाद विकेटों का पंजा जड़ा है. श्रीलंका और ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ एक-एक बार टेस्ट में पांच विकेट हास‍िल कर चुके हैं.  

बुमराह की गेंदबाजी देखते हुए उनके बेटे अंगद का फोटो वायरल हो रहा है. 

इसे बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया. जिसमें अंगद मैच देखते हुए दिख रहे हैं. 

बुमराह पिछले साल सितंबर में पिता बने थे. बुमराह की वाइफ संजना गणेशन ने बेटे को जन्म दिया था. बुमराह ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी थी.