'हार्द‍िक की MI में वापसी पर बुमराह आहत', इस दिग्गज का बयान

30 NOV 2023

Credit: Getty, IPL

पूर्व भारतीय क्रिकेटर क्रिस श्रीकांत का मानना है कि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस में वापसी से जसप्रीत बुमराह आहत हो सकते हैं.

हार्दिक ने गुजरात टाइटंस के साथ दो सीजन बिताने के बाद मुंबई की टीम में वापसी की है. उन्होंने 2015 में मुंबई की तरफ से ही अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. 

श्रीकांत ने कहा, ‘‘हो सकता है कि बुमराह पछता रहा हो, यह उसका अहं भाव भी हो सकता है. 

अपने समय के दिग्गज ओपनर श्रीकांत ने कहा, हो सकता है बुमराह इस बात से आहत हुआ हो कि वह मुंबई इंडियंस में बना रहा. उसने टीम के लिए अपना सब कुछ झोंक दिया लेकिन टीम अब उसको वापस लेकर आ रही है जो टीम को छोड़कर चला गया था. 

दरअसल, जसप्रीत बुमराह को लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने X (पूर्व में ट्व‍िटर) और इंस्टाग्राम मुंबई इंडियंस को अनफॉलो किया है;

वहीं उन्होंने हाल में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि शांत रहना कभी-कभी सबसे ज्यादा अच्छा जवाब होता है. 

इसी पोस्ट को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि बुमराह हार्द‍िक के टीम में आने से खुश नहीं हैं.

जसप्रीत बुमराह ने साल 2013 में आईपीएल डेब्यू किया था, तब से लेकर अब तक वो 120 आईपीएल मैचों में 145 विकेट ले चुके हैं.