जसप्रीत बुमराह की इंजरी भारतीय टीम के लिए चिंता का सबब है. बुमराह से पहले भी कई ऐसे भारतीय तेज गेंदबाज रहे हैं, जिन्हें करियर में इंजरी से जूझना पड़ा.
आशीष नेहरा ने सिर्फ 20 साल की उम्र में भारतीय टीम में जगह बना ली थी, लेकिन वह लगातार चोटों से जूझते रहे. नेहरा ने एक बार इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने अपने करियर के दौरान 12 सर्जरी करवाई.
नेहरा ने 17 टेस्ट, 120 वनडे और 27 टी20 इंटरनेशनल खेलने के बाद संन्यास लिया. नेहरा का करियर 18 साल का था, लेकिन चोटों के कारण वह ज्यादा मैच नहीं खेल पाए.
PIC: Getty Imagesइरफान पठान ने करियर की शानदार शुरुआत की थी, लेकिन इंजरी के चलते उनका करियर काफी प्रभावित हुआ. पठान ने भारत के लिए 9 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 मैच खेले.
वरुण एरोन का शुमार एक समय भारत से सबसे तेज गेंदबाजों में होता था, लेकिन स्ट्रेस फ्रैक्चर ने उनके करियर को तबाह कर दिया. एरोन भारत के लिए नौ टेस्ट और नौ वनडे मैच ही खेल पाए.
PIC: Getty Imagesमुनाफ पटेल का अंतरराष्ट्रीय करियर भी चोट की वजह से केवल पांच साल तक चला. मुनाफ पटेल ने भारत के लिए 13 टेस्ट और 70 एकदिवसीय मैच खेले. उन्होंने साल 2011 में इंग्लैंड दौरे के दौरान अपना आखिरी मैच खेला.
जहीर खान भारत के सबसे महान तेज गेंदबाजों में से एक हैं. हालांकि जहीर को भी इंजरी के चलते अपने करियर में कई मुकाबले मिस करने पड़े. चोटों के कारण उन्हें अपनी स्पीड में भी कटौती करनी पड़ी थी.
PIC: Getty Images