4 Oct 2024
Credit: Instagram/ICC/Getty
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था.
जसप्रीत बुमराह ने दो मैचों की सीरीज में 12.81 की बेहतरीन औसत से 11 विकेट चटकाए थे.
बूम बूम बमुराह अब आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में फिर से नंबर-1 पोजीशन पर आ चुके हैं.
बुमराह की वाइफ संजना गणेशन भी सुर्खियों में रहती हैं. बुमराह की वाइफ संजना टीवी प्रेजेंटर हैं.
संजना महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए यूएई मे हैं, जहां उन्होंने स्कॉटलैंड और बांग्लादेश के बीच हुए मैच को भी कवर किया.
ICC ने इसका वीडियो शेयर किया है. फैन्स संजना के दमदार प्रेजेंटेशन एवं लुक की तारीफ कर रहे हैं.
बता दें कि जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की शादी मार्च 2021 में हुई थी.
कपल का एक बेटा अंगद भी है, जिसका जन्म पिछले साल 4 सितंबर को हुआ था.
वूमेन्स टी20 वर्ल्ड 2024 के पहले मैच बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड को 16 रनों से हराया. वहीं दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका पर 31 रनों से जीत हासिल की.