Aajtak.in/Sports
चोट के बाद वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह को आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है.
आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम को 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलना है. यह सीरीज अगस्त के तीसरे हफ्ते में होगी.
पीठ की चोट के कारण बुमराह करीब एक साल बाद वापसी कर रहे हैं. अब वे सीधे कप्तान के तौर पर खेलते नजर आएंगे.
आयरलैंड में बतौर कप्तान उतरते ही बुमराह इतिहास रच देंगे. वे भारतीय टी20 टीम के पहले स्पेशलिस्ट कप्तान होंगे.
अब तक कोई भी स्पेशलिस्ट गेंदबाज टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी नहीं कर पाया है. बुमराह पहले कप्तान होंगे.
भारत ने पहला टी20 इंटरनेशनल मैच दिसंबर 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. तब वीरेंद्र सहवाग कप्तान थे.
टी20 फॉर्मेट में अब तक 6 स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों, दो विकेटकीपर और एक ऑलराउंडर ने भारतीय टीम की कप्तानी संभाली है.
सहवाग के अलावा विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे कप्तान रहे. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी कप्तान रहे हैं.
दो विकेटकीपर में महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत रहे हैं. धोनी ने अपनी कप्तानी में 2007 टी20 वर्ल्ड कप भी जिताया है.