25 DEC 2024
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह एक महारिकॉर्ड बनाने की दिशा में अग्रसर हैं.
Credit; AFP, AP, Getty, Star sports
बुमराह ने अब तक 3 मैचों में 21 विकेट लिए हैं. अगर वो अगले दो मैच में 9 विकेट और लेते हैं तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के एक एडिशन में 30 विकेट लेने वाले पहले पेसर बन जाएंगे.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के एक एडिशन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के बेन हिल्फेनहास हैं.
उन्होंने 2014 में खेली गई सीरीज में 27 विकेट झटके थे. वहीं वो बुमराह 12 विकेट और ले लें तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के किसी एक एडिशन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन जाएंगे.
वैसे BGT एडिशन में सबसे अधिक विकेट लेने का कारनामा हरभजन सिंह के नाम दर्ज है. उन्होंने 2001 में खेली गई सीरीज के 3 मैचों में 32 विकेट झटके थे.
23 साल से बरकरार इस रिकॉर्ड पर 2024 में खतरे में दिख रहा है. हरभजन के इस रिकॉर्ड को बुमराह तोड़ सकते हैं.
वहीं जसप्रीत मेलबर्न के एमसीजी मैदान पर 15 विकेट ले चुके हैं. एमसीजी में अनिल कुंबले के नाम भी इतने ही विकेट हैं. बुमराह जैसे ही एक विकेट लेंगे, वे कुंबले को पीछे छोड़ देंगे.
बुमराह अब तक सीरीज में 21 विकेट झटक चुके हैं. ऐसे में जिस तरह का उनका प्रदर्शन रहा है, वह बेन हिल्फेनहास, हरभजन सिंह और अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 1947-48 से खेली जा रही है. 1996 में इसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नाम दिया गया. तब से सीरीज के विजेता को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी दी जाती है. पिछले 10 साल से यह ट्रॉफी भारत के पास है.