'आ रहा हूं', बुमराह की इन 2 ख‍िलाड़ी संग होगी वापसी! VIDEO दे रहे गवाही

'आ रहा हूं', बुमराह की इन 2 ख‍िलाड़ी संग होगी वापसी! VIDEO दे रहे गवाही

Aajtak.in

18 July 2023

Credit:  Getty Images

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौर पर है और अपना पहला टेस्ट मैच जीत चुकी है. 

इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. इस मेगा इवेंट से पहले टीम इंडिया के कई इंजर्ड ख‍िलाड़ी वापसी कर सकते हैं.

इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. इस मेगा इवेंट से पहले टीम इंडिया के कई इंजर्ड ख‍िलाड़ी वापसी कर सकते हैं.

टीम इंडिया से बाहर चल रहे क्रिकेटर्स केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर जल्द वापसी कर सकते हैं. 

जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हैं. लेकिन तीनों ने वीडियो पोस्ट कर अपनी वापसी के संकेत दिए हैं. 

बुमराह ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें बैकग्राउंड में फेमस ट्रैक कमिंग होम प्ले हो रहा है. यानी वह कहना चाह रहे हैं कि वह जल्द वापस घर आ रहे हैं. 

इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में टीम इंडिया की ओर से भी कमेंट किया गया है. इसमें लिखा है- अब आपकी वापसी के लिए इंतजार नहीं हो रहा है.

जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए 30 टेस्ट में 128, 72 ODI में 121 और 60 टी20 इंटरनेशनल में 70 विकेट ले चुके हैं. 

वहीं केएल राहुल आईपीएल में 1 मई को आरसीबी के ख‍िलाफ इंजर्ड होने के बाद नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब कर रहे हैं. हाल में वो ऋषभ पंत के साथ भी नजर आए थे. 

राहुल ने टीम इंडिया के लिए 27 टेस्ट में 2642 रन बनाए. वहीं 54 ODI में 1986 रन बनाए हैं. वहीं 72 टी20 में में उनके नाम 2265 रन हैं. 

वैसे टीम इंडिया से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर ने हाल में अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो प्रैक्ट‍िस करते हुए दिख रहे थे. 

वहीं श्रेयस अय्यर 10 टेस्ट में 666, 42 ODI में 1631, और 49 टी20 इंटरनेशनल में 1043 रन बना चुके हैं. 

बुमराह बैक इंजरी के चलते काफी अरसे से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वहीं श्रेयस को भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान बैक इंजरी हुई थी.

 वैसे बुमराह की तरह अय्यर आयरलैंड जा सकते हैं. अगले महीने आयरलैंड दौरे पर भारत को तीन टी20 मैच खेलने हैं.

जसप्रीत बुमराह की मार्च के महीने में न्यूजीलैंड में पीठ की सर्जरी हुई थी. वहीं श्रेयस की पीठ के निचले हिस्से की इंग्लैंड में सर्जरी हुई थी.

तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने भी गेंदबाजी चालू कर दी है. हालांकि कृष्णा वर्ल्ड कप के लिए फिट हो पाएंगे या नहीं इस पर सस्पेंस है.

ऋषभ पंत और केएल राहुल भी एनसीए में रिहैब कर रहे हैं. राहुल के एशिया कप 2023 के लिए फिट होने की संभावना है.