भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला राजकोट में हुआ.
इस वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने धांसू अंदाज में बैटिंग की और 7 विकेट पर 352 रनों का बड़ा स्कोर बनाया.
इस दौरान ओपनर मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 96 रनों की पारी खेली. जबकि स्टीव स्मिथ ने 74 रन बनाए.
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. स्पिनर कुलदीप यादव को 2 सफलता मिली.
इस मुकाबले के साथ ही ग्लेन मैक्सवेल की 194 दिनों बाद वनडे में वापसी हुई थी, लेकिन वो कमाल नहीं दिखा सके.
बुमराह ने 142.3 kph की रफ्तार से यॉर्कर डालते हुए मैक्सवेल को क्लीन बोल्ड किया और उन्हें दिन में ही तारे दिखा दिए.
मैक्सवेल 7 गेंदों पर 5 रन ही बना सके. बुमराह की यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड होने का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
दरअसल, मैक्सवेल एक जन्मदिन पार्टी के दौरान चोटिल हो गए थे. इसके बाद उन्होंने इस मैच के साथ वापसी की है.