श्रीनाथ ने वनडे में बनाया ऐसा रिकॉर्ड... जिसे तोड़ पाना काफी मुश्किल!

31 Aug 2024

Credit: Getty Images

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ 31 अगस्त (शनिवार) को 55 साल के हो गए.

श्रीनाथ का शुमार भारत के महानतम फास्ट बॉलर्स में किया जाता है. श्रीनाथ ने भारत के लिए 67 टेस्ट और 219 वनडे मैच खेले.

इस दौरान श्रीनाथ ने टेस्ट क्रिकेट में 30.49 के एवरेज से 236 विकेट चटकाए. वनडे इंटरनेशनल में श्रीनाथ ने 4.44 की इकोनॉमी रेट से 315 विकेट लिए.

श्रीनाथ वनडे इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. श्रीनाथ का ये रिकॉर्ड आज भी अटूट है.

श्रीनाथ के बाद इस लिस्ट में अजीत अगरकर (288 विकेट) और जहीर खान (269 विकेट) हैं. ये दोनों ही तेज गेंदबाज इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं.

एक्टिव भारतीय तेज गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद शमी के 195 विकेट हैं. लेकिन अभी वनडे क्रिकेट काफी कम खेला जाता है, ऐसे में वो शायद ही श्रीनाथ के रिकॉर्ड को तोड़ पाएं.

इंजरी के चलते शमी फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. वो अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं.

जवागल श्रीनाथ फिलहाल आईसीसी के मैच रेफरी हैं. वह वनडे विश्व कप 2007, चैम्पियंस ट्रॉफी (2009 और 2013) और टी20 विश्व कप (2012, 2014, 2016, 2021 और 2024) में मैच रेफरी की भूमिका निभा चुके हैं.