20 Jan 2025
Credit: Credit Name
भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर और ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने गुपचुप रूप से शादी रचा ली है. उन्होंने रविवार (19 जनवरी) को यह खुशखबरी शेयर की.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
नीरज ने टेनिस प्लेयर हिमानी मोर के साथ शादी रचाई है. यह शादी 14 से 16 जनवरी के बीच शिमला में गुपचुप रूप से हुई. इसमें करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए थे.
नीरज-हिमानी ने गुपचुप शादी क्यों की? इस पर हिमानी की मां मीना मोर ने खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि दोनों अपने कामों में व्यस्त थे. उनके पास समय नहीं था.
हिमानी की मां ने आजतक से कहा- आज के समय में हर किसी को शॉर्ट नोटिस पर काम करना पड़ता है. पेरेन्ट्स भी वर्किंग होते हैं. नीरज भी अपने अगले टूर्नामेंट के लिए ट्रेनिंग में बिजी हैं.
'हिमानी भी पढ़ाई के साथ साथ जॉब कर रही हैं. ऐसे में दोनों बिजी हैं और उनके पास इतना ही समय था तो समय की कमी के कारण परिवार के लोगों की मौजूदगी में ये शादी हुई.'
उन्होंने कहा- 14 से 16 जनवरी के बीच शादी और उससे जुड़ी सभी रस्में पूरी की हुई. शादी हिमाचल प्रदेश में हुई.दोनों परिवार के लोगों ने शादी को काफी एन्जॉय किया.
मीना मोर ने कहा- पिछले 7-8 साल से दोनों परिवार एक दूसरे को जानते हैं. हमारा एक दूसरे से मिलना जुलना था तो इसके बाद लगा कि दोनों बच्चों की अच्छी जोड़ी है.
उन्होंने कहा- नीरज और हिमानी दोनों को जैसे ही कुछ दिन का समय मिलेगा तो एक रिसेप्शन किया जाएगा. हिमानी अमेरिका में हैं और नीरज वहीं से अपनी ट्रेनिंग के लिए दूसरे देश जाएंगे.