महिला क्रिकेट में एक नया अध्याय शुरू हुआ है. BCCI द्वारा महिला प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है.
13 फरवरी को मुंबई में महिला प्रीमियर लीग के पहले ऑक्शन का आयोजन किया गया, जहां महिला खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपये की बरसात की.
महिला प्रीमियर लीग के लिए बीसीसीआई ने लंबी तैयार की थी, ऑक्शन के दौरान यहां सभी पांच टीमों के मालिक भी मौजूद रहे.
महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन से कई तस्वीरें सामने आईं. मुंबई इंडियंस की ऑनर नीता अंबानी भी ऑक्शन के दौरान मौजूद रहीं.
बीसीसीआई के सचिव जय शाह भी ऑक्शन में मौजूद रहे, उनके साथ आकाश अंबानी की तस्वीर भी काफी वायरल हुई.
भारतीय क्रिकेट की लीजेंड मिताली राज, झूलन गोस्वामी भीं ऑक्शन में मौजूद रहीं. दोनों ही गुजरात, मुंबई के साथ बतौर कोच और मेंटर जुड़ी हैं.
महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन में कुल 20 खिलाड़ियों को 1 करोड़ या उससे अधिक दाम में खरीदा गया है. इनमें से 10 भारतीय खिलाड़ी करोड़पति बनी हैं.