22 Aug 2024
Getty, PTI, AP, Social Media
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ICC के 3 इवेंट्स चैम्पियनशिप ट्रॉफी, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और महिला टी20 वर्ल्ड कप को लेकर भविष्यवाणी की है.
जय शाह का कहना है कि इन तीनों ICC टूर्नामेंट्स में भी भारतीय टीम वही करेगी, जो जून में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने बारबाडोस में किया था.
जय शाह को बेहतरीन खेल प्रशासन के लिए CEAT अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. इसी दौरान BCCI सचिव ने आईसीसी टूर्नामेंट्स को लेकर यह भविष्यवाणी की.
उन्होंने कहा- अगला क्या? मैं हर किसी को याद दिलाना चाहूंगा कि मैंने टी20 वर्ल्ड कप से पहले क्या कहा था कि रोहित शर्मा बारबाडोस में भारतीय झंडा गाड़ेंगे और उन्होंने ऐसा किया.
उन्होंने कहा- जब आपके पास 1.4 अरब लोगों का आशीर्वाद हो, तो मैं कह सकता हूं कि हम ICC के अगले तीनों टूर्नामेंट्स में भी ऐसा ही करेंगे.
चैम्पियनशिप ट्रॉफी अगले साल फरवरी में पाकिस्तानी में होनी है. जबकि इससे पहले महिला टी20 वर्ल्ड कप टारगेट पर है. जो अक्टूबर में UAE में खेला जाएगा.