10 APR 2024
Credit: IPL, Getty, BCCI, JIO
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 9 अप्रैल को एक रोमांचक मुकाबला मुल्लांपुर में खेला गया.
इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को महज 2 रनों से आखिरी ओवर में पटखनी दी और जीत दर्ज की.
इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 182/9 का स्कोर खड़ा किया था. पंजाब किंग्स 180/6 का स्कोर ही बना सकी.
सनराइजर्स हैदराबाद के जयदेव उनादकट को आखिरी ओवर में पंजाब के खिलाफ 29 रन डिफेंड करने थे, लेकिन उनकी आशुतोष और शशांक ने मिलकर खूब धुनाई की.
उनादकट ने आखिरी ओवर में कुल मिलाकर 9 गेंदें (वाइड और लीगल बॉल मिलाकर) फेंकी और 26 रन लुटवा दिए.
वहीं इस मैच को हारकर भी पंजाब के आशुतोष शर्मा (33 नॉट आउट) और शशांक सिंह (46 नॉट आउट) ने खूब सुर्खियां बटोरीं.
दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से नीतीश रेड्डी ने 37 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली और एक विकेट झटका.
'प्लेयर ऑफ द मैच' नीतीश रेड्डी ने उस समय हैदराबाद की पारी संभाली जब उनके एक तरफ से तड़ातड़ विकेट गिर रहे थे.