मौकों को भुना नहीं पाया ये भारतीय गेंदबाज, 3 पारियों में 0 शिकार

24  जुलाई 2023

 Photos: BCCI/ Getty/ Social Media

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज दौरे पर पहला टेस्ट मैच पारी और 141 रनों से जीता था. अब दूसरा टेस्ट जारी है.

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट मैच में जीत के लिए 365 रनों का टारगेट दिया है.

दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को पूरा मौका मिला, पर वो इन्हें भुना नहीं सके.

उनादकट को अब तक 3 पारियों में एक भी विकेट नहीं मिला. चौथी पारी में भी अब तक वो खाली हाथ हैं.

बाएं हाथ के पेसर उनादकट ने करीब 12 साल बाद पिछले साल दिसंबर में वापसी की थी. वो बांग्लादेश दौरे पर गए थे.

मौजूदा विंडीज दौरे पर मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति में उनादकट को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली, पर वो खरे नहीं उतरे. 

उनादकट के सामने अब एक बार फिर भारतीय टीम से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. फिर वापसी नामुमकिन हो सकती है.