30 March 2023
By: Aajtak Sports
जेमिमा और हरलीन ने किया डांस, मैदान पर भी खुद को रोक नहीं पातीं
Getty and Instagram
भारतीय स्टार महिला क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स और हरलीन देओल के कई डांस वीडियो वायरल होते हैं
Getty and Instagram
इस बार दोनों बिजनेस टुडे के प्रोग्राम में शामिल हुईं और यहां भी स्टेज पर उन्होंने डांस मूव्स दिखाए
Getty and Instagram
जेमिमा-हरलीन के साथ पूर्व क्रिकेटर झूलन गोस्वामी और महिला टीम इंडिया के कोच ऋषिकेश कानिटकर भी पहुंचे
Getty and Instagram
हाल ही में हुए महिला प्रीमियर लीग (WPL) में जेमिमा ने मैदान पर जमकर डांस किया था, जिसका वीडियो दिखाया
Getty and Instagram
वीडियो देखकर जेमिमा ने कहा कि मैदान पर फैन्स को देखकर और बजते हुए गानों को सुनकर खुद को रोक नहीं पाती
Getty and Instagram
जेमिमा ने कहा कि मैदान पर गाने सुनकर डांस हो ही जाता है. इसे फैन्स भी एंजॉय करते हैं और हम भी फ्रेश रहते हैं
Getty and Instagram
अपनी बात रखने के बाद जेमिमा और हरलीन ने स्टेज पर ही डांस किया और अपने स्पेशल स्टेप्स भी किए
Getty and Instagram
WPL के पहले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर मुंबई इंडियंस ने खिताब जीता. झूलन MI टीम की मेंटर भी हैं.
ये भी देखें
शतक पर शतक... करुण नायर ने फिर काटा गदर, क्या टीम इंडिया में होगी वापसी?
IPL से पहले दिखा धोनी-अश्विन का याराना , बर्थडे पार्टी में किया धमाल, VIDEO
शाहिद आफरीदी को झटका देने के मूड में हिटमैन रोहित... दुबई में बन जाएंगे सिक्सर किंग?
अफगानी टीम के पास इतिहास रचने का मौका! कंगारुओं के खिलाफ ऐसा है रिकॉर्ड