न्यूजीलैंड-भारत T20 वर्ल्ड कप मैच में नियम तार-तार.. हरमन के बाद ये स्टार प्लेयर भी भड़की  

5 OCT 2024 

Credit: Getty, ICC, HotStar 

भारत की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिगेज ने महिला टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम के शुरुआती मैच के दौरान विवादास्पद रन आउट के फैसले  पर बात की. 

जेमिमा ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने 4 अक्टूबर को हुए वर्ल्ड कप मैच में अंपायरों के गेंद को डेड घोषित करने के फैसले का सम्मान किया, लेकिन फैसला बहुत कठोर था. 

यह घटना पहली पारी में में 14वें ओवर की अंत‍िम गेंद पर हुई जब हरमनप्रीत कौर ने न्यूजीलैंड की अमेलिया केर को रन-आउट किया. 

पर अंपायरों ने कुछ देर चर्चा करने के बाद केर को वापस बुला लिया, जिससे भारतीय टीम और मैच अधिकारियों के बीच काफी बहस हुई. 

देखें वीड‍ियो...

इस वजह से मैच में काफी देरी हुई क्योंकि भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर और कोच अमोल मजूमदार ने इस निर्णय पर अपनी निराशा व्यक्त की. 

जेम‍िमा ने कहा- जब अंपायर ने दीप्ति को कैप दी तो मैं वहां नहीं थी. न्यूजीलैंड को पूरा यकीन था कि यह डबल रन था और एमेलिया केर ने दिखाया कि ओवर खत्म नहीं हुआ था. 

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेम‍िमा ने कहा- हम सभी ने सोचा कि यह रन आउट है. हमने अंपायर‍िंग का सम्मान किया, पर यह थोड़ा कठोर है क्योंकि एमेलिया केर खुद बाहर चली गईं क्योंकि उन्हें पता था कि वह आउट हैं. 

न्यूजीलैंड की टीम ने इस वर्ल्ड कप मुकाबले को 58 रनों से जीता. भारतीय टीम 161 रनों को चेज कर रही थी, लेकिन वह 102 रनों पर लुढ़क गई.

भारत के T20 वर्ल्ड कप मैच 6 अक्टूबर: भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई 9 अक्टूबर: भारत बनाम श्रीलंका, दुबई 13 अक्टूबर: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, शारजाह