महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी है.
PIC: Getty Imagesपाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 150 रनों का लक्ष्य दिया था.
भारत के लिए जेमिमा रोड्रिगेज ने 53 रनों की तूफानी पारी खेली और मैच जिता दिया.
आखिरी 4 ओवर्स में भारत को 41 रनों की जरूरत थी, जब जेमिमा ने ये धमाल मचाया.
कमाल की बात ये है कि अपनी पारी की आखिरी 16 बॉल में भारत ने 8 चौके जमाए.
यहां से ही पाकिस्तान प्रेशर में आ गया और वह मैच में वापसी ही नहीं कर पाया.
22 साल की जेमिमा रोड्रिगेज ने 38 बॉल की पारी में 53 रन बनाए, इसमें 8 चौके भी जड़े.