मेहरून-ग्रीन साड़ी में मोनालिसा का एथनिक अवतार 

By: Sachin Dhar Dubey Pic Credit: jessika_power/ instagram 6th November 2021

शेन वॉर्न पर क्यों भड़की यह मॉडल? 

दुनिया के महानतम स्पिनर्स में से एक शेन वॉर्न का विवादों से पुराना नाता है. वह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. 

इस बार उन पर मॉडल और टीवी एक्ट्रेस जेसिका पावर ने अश्लील मैसेज भेजने का गंभीर आरोप लगाया है. 

52 साल के वॉर्न की ऐसी हरकत के लिए जेसिका ने उन्हें 'विक्षिप्त' कहा है. वॉर्न पर पहले भी ऐसे आरोप लगे हैं. 

इससे पहले भी वॉर्न अपनी हरकतों की वजह से विवादों रहे हैं. जिसकी वजह से उनकी शादी तक टूट चुकी है.

जेसिका ने शेन वॉर्न की तरफ से भेजे गए मैसेज का स्क्रीनशॉट भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. 

इनमें वॉर्न की तरफ से जेसिका से होटल के कमरे में मिलने की बात कही गई है. 

जेसिका के आरोपों के मुताबिक, जब मैसेज में इनकार आया तब भी वॉर्न ने मॉडल को लगातार कई मैसेज भेजे. 

पावर ने कहा, 'मैंने कहा यह पागलपन है. 'मुझे यकीन नहीं हो रहा कि तुम एक और मैसेज भेज रहे हो.' 

जेसिका ने इंग्लिश रियलिटी शो बिग ब्रदर वीआईपी में शेन वॉर्न पर आरोप लगाए है.

30 साल की जेसिका ने बताया कि वॉर्न मना करने के बावजूद उसको लगातार कई मैसेज भेजते रहे. 

बिग ब्रदर वीआईपी पर जेसिका ने कहा कि कोई शक नहीं कि वॉर्न बार बार मुश्किलों में क्यों घिरते हैं. 

जेसिका के मुताबिक, उन्होंने वॉर्न से यह भी कहा कि वह उसके पिता की उम्र के हैं.

जेसिका की ओर से लगाए गए गंभीर आरोपों पर फिलहाल शेन वॉर्न की तरफ से सफाई नहीं आई है. 

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शेन वॉर्न पर ड्रग्स लेने के आरोप में एक साल का प्रतिबंध लगाया था. 

जेसिका के आरोपों से कहीं पहले शेन वॉर्न की शादी अफेयर और सेक्स स्कैंडल्स के चलते टूट चुकी है. 

वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 300 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले. उन्हें दुनिया का महानतम लेग स्पिनर कहा जाता है. 

टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 708 विकेट हैं. वहीं, वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने 293 विकेट लिए हैं. 

वह आईपीएल सीजन वन का खिताब जीतने वाले कप्तान हैं. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल की पहली ट्रॉफी दिलाई थी. 

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...