ओलंपिक मेडलिस्ट अमन को पसंद है तारक मेहता शो... जेठालाल ने कह दी ये बात

11 Aug 2024

Getty, PTI, AP, AFP, Social Media

रेसलर अमन सहरावत फ्री-स्टाइल वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल (इंडीव‍िजुअल इवेंट) जीतने वाले भारत के सबसे कम उम्र के ओलंप‍ियन बन गए.

अमन ने 57 किग्रा कैटेगरी में पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को छठा मेडल दिलाया है. अमन ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में प्यूर्टो रिको के डेरियन टोई क्रूज को 13-5 से हराया.

ब्रॉन्ज जीतने के बाद अमन सहरावत ने आजतक से कहा था कि जब वो कुश्ती नहीं कर रहे होते हैं तब वो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो देखते हैं.

अमन के इस वीडियो पर तारक मेहता शो के मैन कैरेक्टर जेठालाल ने भी कमेंट किया है. यह कैरेक्टर दिलीप जोशी निभा रहे हैं. 

दिलीप ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह वीडियो शेयर किया. साथ ही लिखा- थैंक्यू अमन सहरावत. हम आपका लगातार मनोरंजन करते रहेंगे.

दिलीप जोशी ने लिखा- आपको बहुत बहुत बधाई (ब्रॉन्ज जीतने पर) और हमारे उन सभी ओलंपियन्स को जिन्होंने देश को गौरवान्वित किया है.

वीडियो...