रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच में लगातार पांच छक्के जड़कर अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई.
रिंकू सिंह की इस अद्भुत पारी को देखकर केकेआर के मालिक शाहरुख खान भी हतप्रभ हैं.
शाहरुख खान ने रिंकू की दिलचस्प फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'झूमे जो रिंकू... माय बेबी, नितीश राणा और वेंकटेश अय्यर आप शानदार हो.'
कोलकाता को पांच गेंदों पर 28 रनों की जरूरत थी. ऐसे मे रिंकू ने यश दयाल की सभी पांच गेंदों को छक्के के लिए भेजकर टीम को जीत दिला दी.
आईपीएल के इतिहास में पहली बार किसी टीम ने आखिरी ओवर में जरूरी 29 रन बनाए हैं.
रिंकू सिंह की इस इनिंग्स ने गुजरात के कप्तान राशिद खान की मेहनत पर पानी फेर दिया, जिन्होंने हैट्रिक ली थी.