Aajtak.in/Sports
आयरलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड के जो रूट ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली.
जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 11 हजार रन पूरे कर लिए. रूट टेस्ट में 11 हजार रन बनाने वाले 11वें बल्लेबाज हैं.
साथ ही रूट इंग्लैंड के लिए यह उपलब्धि हासिल करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं. रूट से पहले एलिस्टर कुक ही ऐसा कर पाए थे.
कुक ने 252 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था, लेकिन रूट ने 238 इनिंग्स में ही 11 हजार रन पूरे कर लिए.
जो रूट टेस्ट क्रिकेट में एलिस्टर कुक के बाद 11 हजार रन बनाने वाले दूसरे सबसे उम्र के खिलाड़ी हैं.
32 साल 155 दिन की उम्र के रूट ने सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 34 साल 95 दिन की उम्र में 11 हजार रन पूरे किए थे.