जो रूट ने रचा इतिहास, टेस्ट में बनाया महारिकॉर्ड, पीछे छूटे सचिन

01 DEC 2024

Credit: Getty Images

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला गया.

इस मुकाबले में इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीत हासिल कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की लीड ले ली.

मुकाबले में इंग्लैंड को 104 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 12.4 ओवर्स में हासिल कर लिया.

रनचेज में जो रूट ने 15 गेंदों पर नाबाद 23 रन बनाए. इस पारी के दौरान जो रूट ने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया.

जो रूट अब टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

रूट ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में 1625 रन बनाए थे.

वहीं जो रूट अब तक चौथी पारी में 1630 रन बना चुके हैं. एलिस्टर कुक इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं.

टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में सर्वाधिक रन 1630- जो रूट (इंग्लैंड) 1625- सचिन तेंदुलकर (भारत) 1611- एलिस्टर कुक (इंग्लैंड) 1611- ग्रीम स्मिथ (साउथ अफ्रीका) 1580- शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज)