शतक पर शतक... जो रूट ने रच दिया इतिहास, पीछे छूटे ये दिग्गज

31 Aug 2024

Credit: Getty Images

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला गया है.

मुकाबले के तीसरे दिन (31 अगस्त) इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने कमाल कर दिया. रूट ने दूसरी पारी में भी शतक जड़ दिया.

रूट ने 121 गेंदों पर 103 रन बनाए, जिसमें 10 चौके शामिल रहे. रूट ने पहली पारी में भी 143 रनों का योगदान दिया था.

रूट अब इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रूट ने 34 शतक जड़े हैं. वहीं पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने अपने टेस्ट करियर में 33 शतक जमाए थे.

देखा जाए तो रूट के इंटरनेशनल करियर का यह 50वां शतक रहा. रूट ने वनडे में भी 16 शतक जड़े हैं.

जो रूट ऐसे चौथे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने लॉर्ड्स में टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाए.

रूट अब लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक (7) लगाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज बन गए हैं. कुक ने ग्राहम गूच और माइकल वॉन को पछाड़ दिया.

इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 251 रन बनाए. पहली पारी के आधार पर उसे 231 रनों की लीड मिली थी. यानी श्रीलंका को मैच जीतने के लिए 483 रनों का टारगेट मिला है.

लॉर्ड्स में टेस्ट की दोनों पारियों में शतक 106 & 107- जॉर्ज हेडली vs इंग्लैंड, 1939 333 & 123- ग्राहम गूच vs भारत, 1990 103 & 101*- माइकल वॉन vs वेस्टइंडीज, 2004 143 &  103*- जो रूट vs श्रीलंका, 2024

इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट शतक 34- जो रूट 33- एलिस्टेयर कुक 23- केविन पीटरसन 22- वाली हैमंड 22- कॉलिन काउड्रे 22- ज्योफ्री बॉयकॉट 22- इयान बेल