9 OCT 2024
Credit: AP, ECB
जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट के तीसरे दिन (9 अक्टूबर) को इतिहास रच दिया.
उन्होंने इस टेस्ट में अपना 35वां शतक जड़ा. इस तरह उन्होंने सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा, महेला जयवर्धने, यूनुस खान को पीछे छोड़ दिया. इन सभी दिग्गजों के टेस्ट क्रिकेट में कुल 34 टेस्ट शतक थे. अब रूट आगे निकल गए हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक 1. सचिन तेंदुलकर- 51 शतक 2. जैक्स कैलिस- 45 शतक 3. रिकी पोंटिंग- 41 शतक 4. कुमार संगकारा -38 शतक 5. राहुल द्रविड़ - 36 शतक 6. जो रूट - 35 शतक
वहीं रूट ने इस मुकाबले में एक और रिकॉर्ड बनाया. वह इंग्लैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए.
इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड एलिएस्टर कुक (12, 472) के नाम था.
इंग्लैंड की ओर ग्राह्म गूच ने 118 टेस्ट में 8900, एलेक स्टीवर्ट ने 133 टेस्ट में 8463 रन, डेविड गावर ने 117 टेस्ट 8231 रन, केविन पीटरसन ने 104 टेस्ट 8181 रन बनाए हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर: मैच: 200 | रन: 15,921 रिकी पोंटिंग: मैच: 168 | रन: 13,378 जैक कैलिस: मैच: 166 | रन: 13,289 राहुल द्रविड़: मैच: 164 | रन: 13,288