रांची में रूट ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बड़े-बड़े महारथी छूटे पीछे 

23 FEB 2024 

Credit: Getty, BCCI 

भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पहले दिन इंग्लैंड ने 302/7 का स्कोर खड़ा किया. 

भारत की ओर से डेब्यूटेंट आकाश दीप ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, वहीं स‍िराज को 2 विकेट मिले. जडेजा-अश्व‍िन को एक-एक सफलता मिली.   

जो रूट ने पहले दिन शानदार 106 रनों की नॉटआउट पारी खेली. रूट इससे पहले पूरी सीरीज में फ्लॉप रहे थे. 

रूट का यह टेस्ट क्रिकेट में 31वां शतक रहा, अपनी पारी के दौरान रूट ने बेहद संभलकर बल्लेबाजी की थी. 

जो रूट 19,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. 

वहीं रूट भारत के खिलाफ 10 टेस्ट शतक बनाने वाले क्रिकेट इतिहास के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इसके लिए उन्होंने कुल 52 टेस्ट पार‍ियां खेलीं.

रूट से पहले भारत के विरुद्ध सर्वाधिक टेस्ट शतक बनाने का रिकॉर्ड स्टीव स्म‍िथ के नाम था. उन्होंने 9 शतक 37 पारियों में जड़े.

वहीं रिकी पोंटिंग ने 8 शतक, 51 पार‍ियों में जड़े, इसके इतर विव‍ियन रिचडर्स ने 8 शतक 41 पारियों में बनाए थे.