क्रिकेट के बाद WWE फैन्स को भी लगा झटका, इस दिग्गज ने लिया संन्यास, हुआ भावुक

7 July 2024

Credit: WWE/Instagram/BCCI/ICC

टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था.

फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया था. भारतीय टीम ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीता है.

इस खिताबी जीत के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले लिया था. जो फैन्स के लिए किसी झटके से कम नहीं था.

अब WWE की दुनिया से भी फैन्स के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. 16 बार के WWE चैम्पियन जॉन सीना ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. 

सीना ने टोरंटो में मनी इन द बैंक प्रीमियम लाइव इवेंट के दौरान इससे जुड़ा अपडेट दिया. सीना ने कहा कि रेसलमेनिया 2025 में वो अपना आखिरी मैच खेलेंगे.

जॉन सीना ने इस दौरान एक नई टी-शर्ट पहनी हुई थी जिस पर 'द लास्ट टाइम इज नाउ' लिखा हुआ था. रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए जॉन सीना इमोशनल दिखे.

जॉन सीना ने 2002 में WWE में एंट्री की थी. उनका अब तक का करियर काफी शानदार रहा है.

47 साल के जॉन सीना सबसे ज्यादा बार WWE चैम्पियनशिप जीतने के मामले में  संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं. 

सीना के अलावा रिक फ्लेयर भी 16 बार WWE चैम्पियनशिप अपने नाम कर चुके हैं.

रेसलिंग के इतर जॉन सीना ने कई हॉलीवुड की फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा उन्होंने कई क‍िताबें भी लिखी हैं.