Aajtak.in/Sports
जॉन सीना WWE में एक बार फिर से वापसी कर रहे हैं. इसके बाद से सोशल मीडिया पर फैन्स काफी खुश हैं.
WWE के दिग्गज रेसलर जॉन सीना ने खुद ट्ववीट कर इस बात की जानकारी दी. उनका ट्ववीट वायरल हो रहा है.
सीना ने अपने ट्वीट में लिखा, "WWE फैमिली से जुड़ने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता... स्मैकडाउन में लाइव दिखूंगा".
जॉन ने अपने ट्ववीट में आगे लिखा कि पहली बार भारत में रेसलिंग करने के लिए एक्साइटेड हूं. समय आ गया है, जल्द मिलते हैं.
जॉन सीना द्वारा हुई इस घोषणा के बाद 8 सितंबर को भारत में होने जा रहे Superstar Spectacle इवेंट को लेकर काफी हाइप है.
रोमन रेंस के Superstar Spectacle में ना होने से फैन्स पहले नाराज थे, लेकिन जॉन सीना के आने से वो काफी खुश हैं.
हालांकि जॉन सीना का इस इवेंट में प्रतिद्ंदी कौन होगा? यह बात अब तक क्लियर नहीं हो पाई है. जॉन सीना 16 बार के वर्ल्ड चैम्पियन हैं.
सीना अगले महीने के स्मैकडाउन के पहले एपिसोड के दौरान रिंग में नजर आएंगे, जो 1 सितंबर को पेंसिल्वेनिया के हर्षे में द जाइंट सेंटर में होने वाला है.
इसके बाद WWE सुपरस्टार स्पेक्टैकल में भी शामिल होंगे, जो एक लाइव इवेंट है, यह 8 सितंबर को भारत में होगा.
रेसलिंग के अलावा जॉन सीना ने कई हॉलीवुड की फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं.