Date: 07.03.2023 By: Aajtak Sports

लंबे वक्त बाद WWE में लौटे जॉन सीना, फूट-फूटकर रोए

जॉन सीना की वापसी... 

WWE के सुपरस्टार जॉन सीना के फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. 

By: Aajtak Sports

एक लंबे वक्त के बाद जॉन सीना रिंग में वापस लौट रहे हैं और इसका ट्रेलर दिख गया है.

Photos/Videos: WWE 

सोमवार को WWE Raw का नया एपिसोड रिलीज़ हुआ, जिसमें जॉन सीना ने वापसी की.

Photos/Videos: WWE 

यहां एंट्री लेने के बाद जॉन सीना जब क्राउड के सामने आए तो इमोशनल हो गए.

Photos/Videos: WWE 

45 साल के जॉन सीना की आंखों में आंसू थे और इस दौरान वह फैन्स का शुक्रिया अदा कर रहे थे.

Photos/Videos: WWE 

जॉन सीना को अप्रैल में ऑस्टिन थ्योरी से फाइट करनी है, यह मुकाबला कैलिफॉर्निया में होगा.

Photos/Videos: WWE 

उससे पहले दोनों रिंग में आमने-सामने आए और दोनों में जबरदस्त जुबानी जंग हुई. 

Photos/Videos: WWE