WWE के सुपरस्टार जॉन सीना के फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है.
By: Aajtak Sportsएक लंबे वक्त के बाद जॉन सीना रिंग में वापस लौट रहे हैं और इसका ट्रेलर दिख गया है.
Photos/Videos: WWEसोमवार को WWE Raw का नया एपिसोड रिलीज़ हुआ, जिसमें जॉन सीना ने वापसी की.
Photos/Videos: WWEयहां एंट्री लेने के बाद जॉन सीना जब क्राउड के सामने आए तो इमोशनल हो गए.
45 साल के जॉन सीना की आंखों में आंसू थे और इस दौरान वह फैन्स का शुक्रिया अदा कर रहे थे.
जॉन सीना को अप्रैल में ऑस्टिन थ्योरी से फाइट करनी है, यह मुकाबला कैलिफॉर्निया में होगा.
उससे पहले दोनों रिंग में आमने-सामने आए और दोनों में जबरदस्त जुबानी जंग हुई.