'हल्के में मत लेना...', अफगान‍िस्तान की जीत पर अंग्रेज कोच ने चेताया, दी चुनौती 

27 FEB 2025 

ICC चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड की टीम को अफगान‍िस्तान ने बुधवार (26 फरवरी) को 8 रनों से हरा दिया. 

Credit: AP, PTI, Getty, Social media 

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी के मुकाबले में अफगान‍िस्तान की जीत के हीरो इब्राह‍िम जादरान और अजमतुल्लाह उमरजई रहे. 

जादरान ने बल्लेबाजी में 177 रनों की पारी 146 गेंदों में खेली. इसमें 12 चौके ओर 6 छक्के शामिल रहे. इसकी बदौलत अफगान‍िस्तान ने 325/7 का स्कोर खड़ा किया.

गेंदबाजी के दौरान अजमतुल्लाह उमरजई चमके, ज‍िन्होंने 58 रन लेकर 5 विकेट झटके. उन्होंने इससे पूर्व 41 रन भी बनाए. 

इंग्लैंड के पूर्व ख‍िलाड़ी रहे ट्रॉट ने कहा- बीते समय में शायद लोगों ने मैच देखा होगा और सोचा होगा कि यह ऐतिहासिक टेस्ट नेशन के साथ खेलने से थोड़ा आसान है. 

लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया (28 फरवरी को है मैच) भी हमें हल्के में नहीं लेगा. जब से मैं कोच बना हूं, ऑस्ट्रेल‍िया से तीन बार भ‍िड़ंत हुई, हमने हर बार मैच में दम दिखाया. 

उन्होंने यह भी कहा कि टीम के कई ख‍िलाड़ी (राश‍िद खान, गुरबाज, मोहम्मद नबी) फ्रेंचाइजी लीग खेल रहे हैं, ज‍िससे अनुभव बढ़ा है. 

अफगान‍िस्तान की यह जीत दर्शाती है कि ICC इवेंट में अब अफगानिस्तान की टीम स्थाप‍ित हो गई है. 

2024 में अफगान‍िस्तान ने टी 20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के ल‍िए न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराया था, वहीं  2023 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और पाकिस्तान को आसानी से हराया था.